होशियारपुर अयोध्या जी, मधुरा एवं वृंदावन के दर्शन करके लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी बस को आग लगने की घटना बहुत ही दुखदायी है और इस घटना से मन बहुत व्याकुल हुआ है। इस दुर्घटना में मारे गए एवं घायल परिवारों के इस दुख में भाजपा उनके साथ खड़ी है और परमात्मा से प्रार्थना है कि वह बिछड़ी रुहों को अपने चरणों में स्थान प्रदान करें। यह बात जिला भाजपा अध्यक्ष निपुण शर्मा ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कही। निपुण शर्मा ने कहा कि दुर्घटना कोई भी हो एसा जख्म देकर जाती है, जो कभी न भरने वाला होता है तथा इस दुर्घटना में होशियारपुर से संबंधित परिवारों के साथ वह अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं। उन्होंने कहा कि वह परम पिता परमात्मा से प्रार्थना करते हैं कि जो लोग इस हादसे में घायल हैं वह जल्द से जल्द स्वस्थ्य होकर अपने परिवार के बीच पहुंचें।