आयुर्वेद का प्रसार एवं प्रचार समय की जरुरत, हर बीमारी की इलाज है संभवः वैद्य सुमन सूद

होशियारपुर जय मां वैष्णो काली सोशल वेल्फेयर सोसायटी रविदास नगर के सहयोग से धनवंतरी वैद्य मंडल ने जय मां काली मंदिर में मुफ्त आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। कैंप का शुभारंभ प्रवेश देवा जी ने किया। मंडल के अध्यक्ष वैद्य सुमन कुमार सूद की अगुवाई में लगाए गए इस कैंप में करीब 20 वैद्यों ने सेवाएं प्रदान की और 550 से अधिक लोगों की जांच करके उन्हें दवाएं दीं और घरेलू नुक्सों संबंधी भी बताया। इस मौके पर वैद्य सुमन सूद ने प्रवेश देवा जी का धन्यवाद करते हुए कहा कि आयुर्वेद का प्रचार एवं प्रसार समय की जरुरत है तथा सभी को इस बात का ज्ञान होना चाहिए कि हमारे घर एवं आसपास की सृष्टि में मिलने वाली कई प्रकार की जड़ी बूटियों से कई प्रकार की बीमारियों का उपचार संभव है। उन्होंने कहा कि आयुर्वेद एक एसी चिकित्सा प्रणाली है, जिसके प्रयोग से समस्त रोगों का उपचार संभव है और इसका कोई साइड इफैक्ट भी नहीं है। इस दौरान उन्होंने कैंप के आयोजन में सहयोग देने वालों का भी धन्यवाद किया। इस अवसर पर प्रमुख वैद्य पुरुषोत्तम दास शर्मा, इकबाल सिंह, परमजीत सिंह, इंद्रजीत कौर, चमन लाल वालिया, शमशेर सिंह, अजय बद्धन, चारू वालिया, जोगिंदर कौर, मनजीत कौर,धर्मेंद्र कुमार, नितिन बाली,जसमीन कौर,हरभजन सिंह बिल्ला,शरणजीत कौर,खुशविंदर कुमार, दिलप्रीत आदि ने मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *