सर्व सांझा दरबार कांटिया शरीफ द्वारा अन्धेपन से पीड़ित भाई बहनों के लिऐ व चिटा मोतिया से पीड़ित मरीजों के लिए निशुल्क आई चैक अप कैम्प रोटरी आई बैंक एवं कॉर्निया ट्रांसप्लांट सोसायटी व संकारा आई अस्पताल लुधियाना के सहयोग से दिनांक 31 मार्च 2024 को गांव कांटिया शरीफ में मालिक साहिब जोत जी महाराज के नेतृत्व में लगाया जा रहा है। इस अवसर पर मालिक साहिब जोत जी ने बताया कि संगत की पुरजोर बेनती पर यह कैम्प लगाया जा रहा है। उन्होने लोगों से अपील की कि वह इस कैम्प का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठायें जो बिलकुल निशुल्क लगाया जा रहा है ताकि जो कोई भाई बहन अन्धेपन से पीड़ित है और चिटे मोतिये से पीड़ित हैं उनके निशुल्क आपरेशन करवाये जायेंगे। कैम्प के दौरान ही भाई घन्नहैया जी चैरीटेवल ब्लड बैंक के सहयोग से रक्त दान कैम्प भी लगाया जा रहा है। जो लोग रक्त दान करना चाहते हैं वे इस कैम्प में आ कर रक्त दान कर सकते हैं। कैम्प के दौरान चैक अप के बाद आयुर्वेदिक दवाईयां भी मुफ्त दी जायेंगी।
इस अवसर पर रोटरी आई बैंक के प्रधान संजीव अरोड़ा ने कहा कि संकारा आई अस्पताल लुधियाना और अन्य के सहयोग से अब तक 4050 से अधिक लोगों को रौशनी प्रदान की जा चुकी है जो पिछले काफी समय से अन्धेपन से पीड़ित थे। श्री अरोड़ा ने कहा कि शहरों और कस्बों के साथ साथ गांवों में भी कॉर्निया ब्लाईंडनैस से पीड़ित लोगों के लिए समय-समय पर कैम्प व सैमीनर लगाये जा रहे है। जिसके तहत कांटियां शरीफ में भी यह दूसरा बड़ा कैम्प लगाया जा रहा है।
चेयरमैन जे.बी.वहल ने जानकारी देते हुए कहा कि मरीज कैम्प में आते समय वोटर कार्ड, आधार कार्ड की फोटो कापी व 2 मोबाईल नम्बर लिख कर साथ लायें ताकि किसी प्रकार की कोई दिक्कत पेश न आये। श्री वहल ने बताया कि कैम्प के दौरान मरणोपरांत आंखे दान करने के लिए फार्म भी भरे जायेंगे ताकि जो लोग अंधेरी जिंदगी जी रहे हैं वो इस संसार को देख सकें। इस मौके पर प्रि. डी. के. शर्मा, मदन लाल महाजन, वीना चोपड़ा व अन्य उपस्थित थे।
फोटोः- बैठक के दौरान जानकारी प्रदान करते हुए प्रधान व प्रमुख समाज सेवी संजीव अरोड़ा, जे.बी. वहल व अन्य।