होशियारपुर श्री गोबिंद गोधाम गौशाला, आदमवाल रोड में 25 मार्च को सायं 5 से 8 बजे तक होली महोत्सव आयोजित किया जा रहा है। इस संबंधी जानकारी देते हुए एडवोकेट राकेश मरवाहा ने बताया कि इस दौरान स्वामी मोहनानंद संकीर्तन मंडल एवं महिला मंडल की तरफ से भगन्नाम संकीर्त किया जाएगा और फूलों संग होली खेली जाएगी। उन्होंने नगर निवासियों से अपील की कि वह समय पर पहुंचकर होली महोत्सव में भाग लें और महोत्सव उपरांत भंडारे में प्रसाद ग्रहण करें। इस मौके पर हरीश शर्मा, राम यादव, परवीन मनकोटिया एवं विकास पथरिया मौजूद थे।