भारत विकास परिषद की ओर से प्रधान एवं प्रमुख समाजसेवी संजीव अरोड़ा की अध्यक्षता में शोक सभा का आयोजन श्री गोपाल मंदिर में किया गया । बैठक में नूंह हरियाणा में वृंदावन से वापिस आ रही बस अग्निकांड हादसे में मारे गए मृतकों को श्रद्धांजलि भेंट की गई, व 2 मिन्ट का मौन धारण किया गया तथा पंडित सतीश मिश्रा जी द्वारा शांति पाठ किया गया व गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों के शीध्र स्वस्थ होने की कामना की गई।
बैठक के दौरान संजीव अरोड़ा नेे सरकार से अपील की कि मृतक के परिवारों को शीध्र आर्थिक सहायता मुहैया करवाई जाये व जो गंभीर रूप से घायल हैं उनका इलाज सरकार की ओर से मुफ्त किया जाए। बैठक को संबोधित करते हुए कृष्ण अरोड़ा, राजेंद्र मोदगिल, व अमरजीत शर्मा ने कहा कि जब भी कोई बस श्रद्धालुओं को लेकर धार्मिक स्थलों के लिए रवाना होती है तो उसे पूर्ण तौर पर तकनीकी जांच होने के बाद ही भेजा जाना चाहिए ताकि कोई अप्रिय घटना ना घट सके। इस अवसर पर कृष्ण अरोड़ा, राजेंद्र मोदगिल, विजय अरोड़ा, नवीन कोहली, दविंदर अरोड़ा, तरसेम मोदगिल, टिंकू नरूला, विनोद पसान, दीपक मेंहदीरत्ता, रविंदर भाटिया, अमरजीत शर्मा , राजकुमार मलिक, नील शर्मा , रमेश भाटिया, अर्जुन ललित, नीलम ललित, कमलेश नैयर, अनीता चोपड़ा, दर्शना मिश्रा, सोमा रानी, मनीषा, पिंकी व अन्य उपस्थित थे ।