होशियारपुर गत दिवस संगरुर में आयोजित हुई 13वीं स्टेट फेंसिंग अंडर 10 व 12 प्रतियोगिता में होशियारपुर के फंसर्स के बढ़िया प्रदर्शन करके 1 गोल्ड, 2 सिल्वर तथा 4 ब्राउंज़ मैडल जीतकर शहर का नाम रोशन किया था। खिलाड़ियों की उपलब्धि पर जिला खेल अधिकारी गुरप्रीत सिंह ने खिलाड़ियों को बधाई दी और उन्हें आशीर्वाद दिया। इस मौके पर बास्केटबाल कोच मैडम अमन एवं फेंसिंग कोच रेखा शर्मा भी मौजूद रहीं। जिला खेल अधिकारी गुरप्रीत ने कहा कि यह होशियारपुर के लिए गर्व की बात है कि अपने जिले के खिलाड़ी अब फेंसिंग में भी नाम रोशन कर रहे हैं तथा फेंसिंग को और प्रोत्साहित करने के लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने प्रतियोगिता में मैडल जीतने वाले खिलाड़ियों वंश गोस्वामी, अपूर्वा, रमित कौशल व अंगद सिंह को भविष्य में और भी बढ़िया खेल प्रदर्शन करने की प्रेरणा दी।