एन.सी.यू.आई प्रोजेक्ट होशियारपुर द्वारा महिलाओं को 1 महीने का निशुल्क सिलाई का कोर्स करवाया गया


भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ नई दिल्ली की तरफ से देश के विभिन्न राज्यों में एन.सी.यू.आई कोऑपरेटिव शिक्षा फील्ड प्रोजेक्ट चलाये जा रहे हैं, जिसका मुख्य उद्देश्य सहकारी समितियों का आर्थिक तथा समाजिक विकास करना है। इसके साथ इन प्रोजेक्टों के द्वारा गरीब महिलओं के स्वः सहायता समूह बना कर उनको निशुल्क कौशल विकास क्रार्यक्रम के अंतर्गत सिखलाई देकर लगातार रोजगार उपलब्ध करवाया जा रहा है। इसी कड़ी के तहत 23 फरवरी से लेकर 23 मार्च  2024 तक मुहल्ला चांद नगर , बहादुरपरु, होशियारपुर में 1 महीने का सिलाई का कोर्स करवाया गया। इस एक महीने के सिलाई कोर्स में श्रीमति सुमन बाला तथा श्रीमति रीटा रानी ने महिलाओं को सिलाई की ट्रैनिग दी। इस कोर्स को सफलतापूर्वक  आयोजन करने में श्री अश्वनी कुमार सी.ई.आई. तथा श्री वरिंद्र सिंह बराड़ एफ.जी.आई ने अपना विशेष योगदान दिया।  इस सिखलाई कोर्स में विभिन्न स्वः सहायता समूह की 30 महिलाओं ने भाग लिया। इस कोर्स के समाप्न के अवसर पर दिनांक 23 मार्च को एक समागम कर कोर्स में भाग लेने वाली महिलाओं को प्रमाण पत्र श्री अनिल कुमार लांबा, जिला प्रोजेक्ट अधिकारी द्वारा प्रदान किए गये। इस अवसर पर श्रीमति निशा पराशर ट्रैनी को सर्वश्रेष्ठ सहयोग सर्टीफिकेट तथा 1000 रु का नकद ईनाम दे कर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर डा. रणजीत कौशल ने महिलाओं को बिमारियों से बचने और सेहतमंद जीवन व्यतीत करने के बारे में जानकारी प्रदान की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *