कोर्ट काम्प्लेक्स स्थित बार रूम में श्रीमती अनीता सोम प्रकाश ने वकीलों से मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने की मांग की


होशियारपुर (18 मई ) होशियारपुर से लोकसभा भाजपा प्रत्याशी श्रीमती अनीता सोम प्रकाश ने गत दिवस जिला कचैहरी स्थित बार रूम में पहुंच कर अपने पक्ष में चुनाव प्रचार किया। उनके साथ पूर्व कैबिनेट मंत्री व एडवोकेट तीक्ष्ण सूद, एडवोकेट आर.पी धीर , राजस्थान से सांसद श्री मनोज राजोरिया, विजय बैंसला, पूर्व मेयर शिव सूद, तथा विजय पठानिया भी उपस्थित थे।  श्रीमती अनीता सोम प्रकाश ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेकार कानूनों को रद्द करके तथा नए प्रासंगिक कानून बना कर भारत की तरक्की तथा न्याय व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने का निर्णय लिया है ।  उन्होंने कहा कि वकीलों के कारण ही भारत का संविधान अभी तक बचा हुआ है , क्यों कि वकील सभी को न्याय दिलाने का काम करते हैं।  उन्होंने ने कहा कि मोदी के राज में भारत 11 वी से 5 वी अर्थव्यवस्था बन चुका हैं।  शीघ्र  ही तीसरी अर्थ व्यवस्था  बनेगा।  मेक इन इंडिया के तैहत अब सभी लोग भारत का बना हुआ माल उपयोग करने में गर्व करते हैं। जिस तरह देश अर्थिक तौर पर मजबूत हो रहा  उससे कोई भी संदेह नहीं रह जाता कि 2039 तक भारत विकसित देशों की श्रेणी में आ खड़ा होगा। इस मौके पर नवजोत सिंह मान, रजनी नंदा, मनजिंदर सिंह, यशपाल दीपलानी, विशाल शर्मा, बलराज कौशल, मनोज शर्मा,अजय गुप्ता, हरप्रीत कौर, विनय मालिक, अमर मालिक, पंकज ठाकुर, मनोज नागपाल, आशीष वर्मा, रितेश बग्गा , नवीन जयरथ ,रेनू दास आदि उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *