आप सरकार ने भारी बिजली कट्टों के साथ महंगी बिजली की पंजाब वासियों को दी सौगात : तीक्ष्ण सूद


होशियारपुर ( 14 जून) पूर्व कैबिनेट मंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता श्री तीक्ष्ण सूद द्वारा जारी प्रेस नोट में  पंजाब सरक़ार द्वारा बिजली के मुद्दे पर दोहरी निति अपनाने की घोर निंदा की हैं।  उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने 2022 के चुनावों से पहले पूरे पंजाब को “24 घंटे फ्री बिजली ” के पोस्टरों से भर दिया  था तथा चुनाव जीत गई परन्तु जनता को अब ना 24 घंटे बिजली मिल रही हैं और ना मुफ्त बिजली मिल रही  हैं।  पंजाब सरकार द्वारा आज जारी किये गए सर्कुलर में बहुत घपलेबाजी करके बिजली की दरों में बढ़ोतरी को न्यायसंगत ठहराने की कोशिश की हैं।  उन्हों ने कहा कि अगर सरकार सभी को मुफ्त बिजली नहीं दे सकती तो उसे बिजली दरों को बढ़ाने का भी कोई हक्क नहीं हैं।  पिछली अकाली -भाजपा सरकार में पंजाब में बिजली सरप्लस हो गई थी अब जब कि पंजाब सरकार ने एक पावर हॉउस भी खरीद लिया है  तो इतने भारी भरकम  कट क्यों।  उन्होंने कहा कि इस गर्मी के मौसम में पानी ना आने से तथा पंखे ना  चलने से आम आदमी का जीना बेहाल हो गया है।  कट्टों व महंगी बिजली के कारण व्यपारियों तथा उद्योगपतिओं को भी भारी नुकसान हो रहा हैं।  जिससे पंजाब की अर्थव्यवस्था और भी खराब हो रही हैं ।  उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार को लोगों के हालात पर तरस खाते हुए बिजली बढ़ोतरी के लिए जारी किया सर्कुलर तुरंत वापिस लेना चाहिए तथा बिजली कट्टों पर रोक लगानी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *