दिव्यांगों के कल्याण के लिए लंबे समय से काम कर रही संस्था डिसेबल्ड पर्सन्स वेलफेयर सोसायटी होशियारपुर दिव्यांगों को पेश आ रही समस्याओं के बारे में विभिन्न विभागों के प्रमुखों को अवगत करवा रही है। यह संस्था दिव्यांगों को ट्राइसाइकिल, श्रवण यंत्र, व्हील चेयर, बैसाखी आदि उपलब्ध कराती है।
यह विचार साझा करते हुए डॉ. सीमा गर्ग ने बताया कि बोलने व सुनने में असमर्थ आठ वर्षीय सुखबाज सिंह पुत्र नवजोत सिंह निवासी गांव लिधरां ब्लॉक भूंगा होशियारपुर जो जन्म से ही बहरेपन की बीमारी से ग्रस्त था, को श्री संदीप शर्मा अध्यक्ष डिसेबल्ड पर्सन्स वेलफेयर सोसायटी के प्रयासों से सिविल सर्जन कार्यालय होशियारपुर में हियरिंग एड भेंट की गई। इस मौके पर डीआईईसी सेंटर से पूनम रानी, प्रवेश कुमारी मौजूद रहीं।