राजपूत सभा ने महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित कर मनाया जंयती समारोह


होशियारपुर राजपूत सभा के प्रधान ठाकुर सरजीवन सिंह की अध्यक्षता में समस्त राजपूत समाज महाराणा प्रताप चौक में महाराणा प्रताप जंयती समारोह के लिए एकत्रित हुए। भारी संख्या में इक्कठे हुए इलाके के राजपूत बरादरी के लोगों द्वारा वीर शिरोमणि राजपूत समाज में ईष्ट महाराणा प्रताप सिंह जी की प्रतिमा का दूध से अभिषेक किया गया एवं फूलमाला डाल कर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए।

इस महत्व पूर्ण अवसर पर प्रधान ठाकुर सरजीवन सिंह ने बताया कि हमें महाराणा प्रताप जी के जीवन से प्रेरणा लेते हुए राष्ट्र हित में सदैव योगदान देने के लिए तैयार रहना चाहिए। उन्होंने बताया कि अगले सप्ताह महाराणा प्रताप चौक में छबील का आयोजन किया जाएगा।

मुख्य सचिव कैप्टन डा. सुभाष डडवाल ने बताया कि महाराणा प्रताप  केवल राजपूत समाज के लिए ही पूजनीय नही है बल्कि उनकी वीरता, बलिदान और साहस की गाथाएं समस्त दुनिया के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। महाराणा प्रताप की पहचान उनके उच्च आदर्श, राष्ट्रवाद एवं महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान के लिए जीवन भर दुश्मन से वीरता और बहादुरी से लोहा लेने वाले स्वाभिमानी योद्धा के रूप में सदैव रहेगी।

इस मौके पर ठाकुर नेत्र चंद चंदेल, ठाकुर भाग सिंह, ठाकुर गोपाल डोगरा, ठाकुर सतीश जसवाल, ठाकुर मीर सिंह, ठाकुर सुदर्शन सिंह, ठाकुर बलराम जरियाल, कैप्टन गोबिंद सिंह, ठाकुर हरकृष्ण गोपाल, कंवर दिलबाग सिंह, डा. रणधीर सिंह,  लक्की ठाकुर, युवा विंग प्रधान मोंटी ठाकुर साथियों सहित उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *