होशियारपुर सिवल अस्पताल के गाइना वार्ड में एक कमरे के बाहर आयरन स्रोत को दर्शाते पोस्टर में बीफ को बढ़ावा दिए जाने के समाचार का पता चलते ही एनीमल केयर सोसायटी के सदस्य व नई सोच के संस्थापक अध्यक्ष अश्वनी गैंद ने साथियों सहित अस्पताल पहुंचकर इस बात का कड़ा नोटिस लिया और अस्पताल प्रशासन को भविष्य में इन बातों का विशेष ध्यान रखे जाने का आह्वान किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि बड़े दुख की बात है कि रोक के बावजूद बीफ को बढ़ावा देने वाले पोस्टर का सिविल अस्पताल में लग जाना और अधिकारी वर्ग को इसकी जानकारी तक न होना कई सवालों को जन्म देता है। उन्होंने कहा कि खबर प्रकाश में आने के बाद अस्पताल प्रशासन ने हालांकि पोस्टर को हटा दिया, लेकिन उन्होंने अस्पताल के और भी बार्डों का दौरा करके सुनिश्चित किया कि कहीं और इस प्रकार का पोस्टर तो नहीं लगा। इस पर उन्होंने एसएमओ डा. स्वाति से बात की तो उन्होंने बताया कि मामला ध्यान में आते ही उन्होंने पोस्टर उतार दिया था तथा भविष्य में इन बातों का ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि किसी विद्यार्थी ने पोस्टर बनाया था, जो वहां लगाया गया था तथा उसे वहां से हटा दिया गया है। श्री गैंद ने उनसे अपील की कि इन बातों का विशेष ध्यान रखा जाए और विद्यार्थियों को भी इन बातों के प्रति जागरुक किया जाए ताकि भविष्य में ऐसी गलती न हो। इस मौके पर हरीश गुप्ता, हैप्पी, राकेश कपूर व राजीव कुमार भी मौजूद थे।