1 जून छुट्टी नहीं बल्कि जिंमेवारी निभाने का दिन है-परमजीत सचदेवा


होशियारपुर।  1 जून छुट्टी नहीं, जिंमेवारी निभाने का दिन है के थीम के तहत फिट बाइकर क्लब रविवार 26 मई को होशियारपुर के लोगों को वोट देने के लिए जागरूक करने के लिए साइकिल रैली निकालेगा, जो सुबह 7 बजे सचदेवा स्टाकस के बूलावाड़ी स्थित हेड आफिस से शुरू होगी, यह जानकारी देते हुए क्लब के अध्यक्ष परमजीत सिंह सचदेवा ने बताया कि सभा का समय सुबह 6.30 बजे है और 7 बजे डी.सी. कोमल मित्तल साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाएंगे और क्लब सदस्यों के साथ चलेगे। परमजीत सचदेवा ने कहा कि यह रैली जिसके लिए अब तक लगभग 150 क्लब सदस्यों ने पंजीकरण करवाया है और यह रैली सचदेवा स्टाक्स कार्यालय से शुरू होगी जो कि शिमला पहाड़ी चौक, धोबी घाट चौक, पुराना भंगी चो पुल, गौशाला बाजार, बस स्टैंड चौक से होकर  रामगढिय़ा चौक, महाराणा प्रताप चौक, गवर्नमेंट कालेज चौक, माहिलपुर अड्डा चौक और मिनी सचिवालय के पास शहीद करतार सिंह सराभा मार्केट में जाकर समाप्त होगी। परमजीत सचदेवा ने कहा कि इस रैली के दौरान शहर के नागरिकों को मतदान के महत्व के बारे में जागरूक किया जाएगा ताकि सभी मतदाता 1 जून को अपने मतदान के अधिकार का उपयोग कर सकें। इस मौके पर मुनीर नाजर, अमरेंद्र सैनी, केशव कुमार, गुरमेल सिंह, उत्तम सिंह साबी, सौरव शर्मा आदि भी मौजूद रहे।
कैप्शन- जागरूकता रैली की जानकारी देते क्लब सदस्य।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *