गांव नंगल बाहदा में गौतम बुद्ध को समर्पित मुफ्त डिस्पेंसरी का शुभारंभ, डा. सुनील अहीर देंगे सेवाएं

होशियारपुर-टांडा मार्ग पर स्थित गांव नंगल बाहदा में गौतम बुद्ध को समर्पित मुफ्त डिस्पेंसरी का शुभारंभ किया गया। इसका उद्घाटन गांव के बुजुर्ग जुम्मा राम ने किया। इस मौके गांव के सरपंच चरनजीत सिंह, पंच नरेश सिंह, रिटायर्ड एसएमओ डा. सुनील अहीर, कमलजीत कौर और गांव के अन्य गणमान्य, महिलाएं व बच्चे मौजूद थे। इस मौके पर डा. सुनील अहीर ने बताया कि महात्मा बुद्ध की दया, करूणा और मैत्री उपदेश को ध्यान में रखते हुए और पे-बैक टू-सोसायटी की धारणा को जीवन का उपदेश समझते हुए इस मुफ्त बुद्धिस्ट डिस्पेंसरी का शुभारंभ किया गया है तथा उन्हें गर्व है कि उन्हें सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि यह डिस्पेंसरी महात्मा बुद्ध को समर्पित पंजाब की पहली सेहत संस्था हैं, जिसके बाद होशियारपुर और पंजाब के और इलाकों में महात्मा बुद्ध को चाहने वाले लोगों के सहयोग से इस तरह की और डिस्पेंसरियां खोली जाएंगी। इस दौरान उन्होंने गांव निवासियों का कार्यक्रम में पहुंचने के लिए धन्यवाद किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *