पंजाब में सबसे अधिक सीटें जीतकर कांग्रेस संसद में मजबूती से उठाएगी पंजाब के मुद्देः हरीश आनंद


होशियारपुर लोकसभा चुनाव के चलते कांग्रेस द्वारा किए जा रहे चुनाव प्रचार को जनता का भारी समर्थन दिया जा रहा है तथा प्रदेश में कांग्रेस सबसे अधिक सीटें जीतकर जनता के विश्वास पर खरा उतरेगी और संसद में पंजाब के मुद्दों को पूरे जोरशोर से उठाएगी। यह बात जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष हरीश आनंद ने आज यहां जारी एक प्रैस विज्ञप्ति में कही। उन्होंने कहा कि होशियारपुर सीट से उम्मीदवार यामिनी गौमर को जनता का भरपूर प्यार एवं सहयोग मिल रहा है तथा पूरे पंजाब में कांग्रेस के प्रति जनता का विश्वास एक बार फिर से सुदृढ़ हुआ है। क्योंकि, जनता ने आम आदमी पार्टी की नीतियों और नीयत को भांप लिया है तथा उसे इस बात का भी एहसास हो चुका है कि प्रदेश की तरक्की एवं बेहतरी कांग्रेस के हाथों में ही सुरक्षित है। हरीश आनंद ने कहा कि कांग्रेस ने लीक से हटकर एक साधारण परिवार की महिला को टिकट देकर कार्यकर्ताओं का मान बढ़ाया है, उससे एक नई रीत का प्रारंभ हुआ है। जिससे कार्यकर्ताओं का मनोबल तो बढ़ा ही है साथ ही जनता भी में एक अच्छा संदेश गया है। जिसके चलते कांग्रेस होशियारपुर सीट के साथ-साथ पंजाब में अधिकतर सीटों पर विजयी प्राप्त करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *