विधान सभा क्षेत्र 045 गढ़शंकर में सहायक रिटर्निंग अधिकारी-कम-एस.डी.एम गढ़शंकर शिवराज सिंह बल ने आज विधान सभा क्षेत्र के उच्चतम व न्यूनतम वोटिंग प्रतिशत वाले बी.एल.ओज के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने बी.एल.ओज के साथ लोक सभा चुनाव में वोट प्रतिशत बढ़ाने संबंधी विचार विर्मश किया। उन्होंने कहा कि भारतीय निर्वाचन आयोग की ओर से 70 प्रतिशत से अधिक मतदान के लक्ष्य को पूरा करने में कोई कमी न छोड़ी जाए और योग्य मतदाताओं को वोट डालने के लिए प्रेरित किया जाए।
एस.डी.एम ने इस दौरान सभी बी.एल.ओज को कहा कि लोकसभा क्षेत्र आनंदपुर साहिब के जनरल पर्यवेक्षक डा. हीरा लाल ने ग्रीन चुनाव संबंधी चलाए गए अभियान में पूरी शिद्दत के साथ कार्य किया जाए और अधिक से अधिक पौधारोपण व अलग-अलग गतिविधियां करवाई जाए। उन्होंने कहा कि मतदान प्रक्रिया में सिंगल यूज प्लास्टिक का न्यूनतम उपयोग सुनिश्चित बनाया जाए और राजनीतिक दलों/उम्मीदवारों को भी सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने के लिए प्रोत्साहित किया जाए।
—