होशियारपुर युवा वाहिनी की तरफ से शोक सभा का आयोजन किया गया और इस दौरान उपस्थित सदस्यों ने तीर्थ यात्रा बस हादसे के शिकार लोगों को श्रद्धांजलि भेंट की गई। इस मौके पर अध्यक्ष अश्वनी शर्मा छोटा ने कहा कि पंजाब सरकार को चाहिए कि वह हादसे के दौरान बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकलाते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले गौतम शर्मा के परिवार को उनकी बहादुरी के लिए सम्मानित करे तथा हादसे का शिकार हुए लोगों को मुआवजे की घोषणा करे। इस के साथ ही घायलों के इलाज के लिए भी मुआवजा राशि जारी की जाए। श्री शर्मा ने कहा कि दिल दहला देने वाली इस घटना से पूरे शहर में शोक की लहर है और युवा वाहिनी मरने वालों की आत्मा की शांति और घायलों के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना करती है। इस मौके पर दीपक पुरी, राजेश वर्मा, विकास शर्मा, चरणजीत सेठी, अमित गुप्ता, गुरमीत सिंह, नरेंद्र शारदा, पुनीत शर्मा, विशाल गोलू, गौरव कक्कड़, देवम गुप्ता, गौरव शर्मा, रितेश कुमार, राकेश कुमार, अजय कुमार व गुलशन कुमार मौजूद थे।