होशियारपुर ()। मैय्या जी असी नौकर तेरे वैष्णो धाम भरवाई रोड में मां गंगा जी की आरती का आयोजन किया गया। इस मौके पर सिंगला परिवार की तरफ से मां गंगा की आरती की गई और पूजन उपरांत परिवार ने लंगर विरतण की सेवा भी की। इस मौके पर राजीव सिंगला, रितिका सिंगला, रोमी सिंगला, अंकिता, मुनीष अग्रवाल, कमलेश अग्रवाल, रोहितं सिंगला, शिखा, ऊषा रानी, पंकज बांसल, सोनिया बांसल, सरोज अग्रवाल, दीप सिंगला, ममता अग्रवाल, गोपेश अग्रवाल, संजीव सिंगला व गीता सिंगला सहित अन्य श्रद्धालुओं ने आरती में भाग लिया। इस अवसर पर संगला परिवार ने कहा कि उन्हें वैष्णो धाम में आकर बहुत शांति मिलती है और यह होशियारपुर के लिए बड़े गर्व की बात है कि इस संस्था द्वारा बहुत ही सुन्दर एवं शांत वातावरण वाला मंदिर शहर को भेंट किया गया है। उन्होंने कहा कि यह स्थान हजारों लोगों की आस्था का केन्द्र बन चुका है और माता के नवरात्रों एवं अन्य धार्मिक पर्वों पर मंदिर द्वारा करवाए जाने वाले धार्मिक अनुष्ठानों से शहर का वातावरण भक्तिमय बना रहता है। इस अवसर पर मंदिर प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारियों ने सिंगला परिवार का धन्यवाद करते हुए उनका सम्मान किया। इस अवसर पर लगाए गए भंडारे में एसके कुंद्रा, पंकज कुंद्रा, अमित मेहता व विवेक सोहल ने विशेष योगदान दिया।