
होशियारपुर,18 मई:- स्वर्गीय श्री मंगत राम परिवार की तरफ से व समूह भुंगा निवासियों, एन आर ब्रदर, एवरेस्ट प्रोडक्शन व नगर के सहयोग से गांव भूंगा के हाई स्कूल के नजदीक 23 तारिक दिन बिरवार को पीर बाबा सखी सुल्तान जी का 39 वा मेला होने जा रहा हैं जिसमे सबसे पहले झंडे की रस्म अदा की जाएगी।सभा की तरफ से आई हुई संगत के लिए भंडारे का आयोजन भी किया गया है सभा के मैंबर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मेले में इंटरनेशनल गायक निंजा, मोनेवाला, रणवीर, हंटर, दीन सिंह के के सिंह होशियारपुर व जन्नत कौर अपनी गायकी से आई हुई संगत को निहाल करेंगे ।