लायन रणजीत सिंह राणा को  मिला मल्टीपल अवॉर्ड


होशियारपुर उत्तर प्रदेश में मल्टीपल चेयरमैन लायन अविनव सिंह की अध्यक्ष्ता में हुई। जिसमें लायंस क्लब्स 321 डी के पर्यावरण एवं स्पोर्ट्स चेयरमैन लायन रणजीत सिंह राणा को उनके द्वारा इस साल पर्यावरण एवं स्पोर्ट्स पर किये गए कार्यों के लिए बेस्ट लायन का अवॉर्ड दिया गया। इस मौके लायन इंटरनेशनल डायरेक्टर लायन जतिंदर चौहान ने कहा कि लायन रणजीत सिंह राणा हमेशा जरूरतमंदों की सेवा में आगे रहते है। इस साल उन्होंने भारी गिनती में पौधे लगाकर रिकॉर्ड कायम किया हैं। उनके द्वारा समाज सेवा के किये गए कार्यो से हमेशा डिस्ट्रिक्ट 321 डी के साथ पूरे मल्टीपल को उन पर गर्व महसूस हुआ है। इस मौके लायंस क्लबस 321 डी के गवर्नर लायन डा. सुरिंदर पाल सोंधी, वी.डी.जी रशपाल सिंह बचजीवी, वी.डी.जी विस्वामित्र गोयल, वी.डी.जी गुरिंदर सिंह भाटिया, पी.डी.जी सुदीप गर्ग, सतीश महिन्दरू, एस.के.पुंज, विनोद महाजन ने भी लायन रणजीत सिंह राणा की सहारना की। इस मौके लायन रणजीत सिंह राणा ने मल्टीपल टीम का धन्यवाद किया और कहा कि यह अवॉर्ड उनको समाज सेवा करने के लिए मिला है। उन्होंने कहा कि मैं हमेशा जरूरतमन्द लोगो के लिए, स्पोर्ट्स खिलाड़ियों के लिए ओर विद्यार्थियो के लिए हमेशा समाज सेवा के काम करता रहूंगा। उन्होंने अपने लॉयंस क्लब होशियारपुर प्रिंस की लीडर टीम ओर सभी सदस्यों का धन्यवाद किया। लायन रणजीत सिंह राणा को अवॉर्ड मिलने पर वारियर ग्रुप के चेयरमैन लायन एच.एस.गिल, डिस्टिक चेयरमैन रत्न चन्द, अमरजीत खटकड़, जतिंदरपाल, सुरजकांत, मनोहर सिंह भोगल, विरसा सिंह, विशाल जुल्का, अश्वनी बगानिया ने भी लायन राणा को मुबारकबाद दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *