सी.बी.एस.सी बोर्ड द्वारा घोषित किए गए परिणामों में होशियारपुर ज़िले में शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी संस्थान हिज एक्सीलैंट के छात्रों ने यह सिद्ध कर दिया कि छात्रों की प्रतिभा निखारने मे हिज एक्सीलैंट संस्थान सबसे आगे है।

12वीं के घोषित परिणाम से यह साबित होता है कि मैडीकल, नॉन-मैडीकल एवं कॉमर्स के इच्छुक छात्रों के लिए ’हिज’ एक्सीलैंट का मेहनती स्टाफ, पूर्णत-वातानुकुलित बिल्डिंग, छोटे नोटस, प्रश्न बैंक एवं लगातार छात्रों का मूल्यांकन  एक बेहतर विकल्प है।

एम.डी. डॉ. अशीष सरीन ने बताया कि हरलीन कौर ने प्रथम स्थान, अभिषेक भट्टी ने दूसरा स्थान, हैरी सिंह ने तीसरा स्थान हासिल किया। इसके साथ ही प्रांजल सोनी, अनुज, अंकित ठाकुर, संदीप सिंह माही, अर्नव शर्मा, हरमनप्रीत कौर, भूमि गर्ग, रिद्धिमा डडवाल ने 80 प्रतिशत से ज्यादा अंक हासिल कर अपने अभिभावकों का नाम रोशन किया है। इसके साथ-साथ ही 85 प्रतिशत से ऊपर 15 छात्रों ने अपनी खुशी प्रकट करते हुए डॉ. आशीष सरीन का मान बढ़ाया। अच्छे अंक हासिल करने पर हरलीन कौर और अभिषेक भट्टी, हैरी सिंह ने अपनी खुशी प्रकट करते हुए बताया कि हिज एक्सीलैंट के एम.डी. आशीष सरीन सर की प्रेरणा व स्टाफ की मेहनत से यह शानदार परिणाम हम हासिल कर पाये हैं। इस अवसर पर प्रांजल सोनी छात्र ने बताया कि वो हिज-एक्सीलैंट में आकर ही अपना सपना साकार कर पाया और जीवन में आगे बढ़ने के लिये डॉ. आशीष सरीन द्वारा उसे काफी प्रेरित किया गया और उसके माता-पिता द्वारा डॉ. अशीष सरीन का धन्यवाद किया गया। छात्रों ने कहा कि मैडीकल, नॉन-मैडकल और कॉमर्स वाले छात्रों के लिये तो हिज एक्सीलैंट सबसे बैस्ट संस्थान हैं जिसमे छात्र आकर कभी निराश नही हो सकता। इसलिए एक बार हिज ज़रूर आए। इसके साथ ही हिज़ आई-आई-टी, नीट एवं स्टडी वीजा में भी हिज एक्सीलैंट इंस्टीचियूट आज एक बेहतरीन विकल्प है। जिसके चलते बारहवी के बाद स्टडी बेस पर विदेश जाने वाले छात्रोें के लिए भी हिज़ एक्सीलैंट इंस्टीचियूट पहली पंसद बनता जा रहा है। इस अवसर पर डॉ. अशीष सरीन ने कहा कि वो दोआबा क्षेत्र के छात्रों की हर ज़रूरत को समझते हैं तथा वो और उनका स्टाफ छात्रों की हर ज़रूरत को पूरी करने के लिए तत्पर रहते है तथा मेहनत करवाते हैं। डॉ. अशीष सरीन ने अपने स्टाफ का इस शानदार परिणाम के लिए धन्यवाद किया और बच्चों को आगे बढ़ने के लिए और प्रेरित किया और साथ ही यह भी भी कहा कि कभी भी हिज़ के किसी बच्चो को  ज़रूरत पड़ेगी तो हिज़ हमेशा उनको आगे बढ़ने के लिये साथ खड़ा रहेगा और उनको प्रेरित करता रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *