होशियारपुर राणा हॉकी अकादमी होशियारपुर के 8 बच्चों का पंजाब की प्रसिद्ध अकादमियों के लिए चयन हुआ है। इस संबंध में जानकारी देते हुए अकादमी कोच रणजीत राणा ने बताया कि 7 लड़कियों का चयन बादल विंग मुक्तसर साहिब और एक लडक़े का चयन सुरजीत अकादमी जालंधर के लिए हुआ। इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे नई सोच संस्था के संस्थापक अश्वनी गैंद और पूर्व पार्षद सुरेश भाटिया बिटू ने खिलाडिय़ों से मुलाकात की और उन्हें बधाई दी। इस मौके पर अश्वनी गैंद ने कहा कि हॉकी अकादमी के लिए चयनित होने वाले बच्चे की पूरी फीस उनके द्वारा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि हॉकी में बढिय़ा प्रदर्शन करने वाले बच्चों को कोई भी दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। गैंद व भाटिया ने कहा कि होशियारपुर में पहली बार ऐसा हुआ है कि कोई बच्चा सुरजीत अकाडमी जालंधर के लिए चुना गया है। चुना हुआ खिलाड़ी सुखचैन जोकि अभी मात्र 10 वर्ष का है जिसने इतनी कम उमर में यह उपलब्धि हासिल की है जिसके लिए अकाडमी की पूरी टीम बधाई की पात्र है। कोच राणा ने बताया कि अकाडमी के सुखचैन सिंह जोकि सुरजीत अकाडमी के लिए चुना गया और कीरती, अलका, हैप्पी, श्वेता ठाकुर, तानिया, पूनम, अनू जोकि बादल विंग मुक्तसर साहिब के लिए चुनी गई हैं। इस मौके पर लाडी व अन्य मौजूद थे।