होशियारपुर। सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल घंटाघर में प्रिंसीपल के पद पर तैनात करण शर्मा और उनकी पत्नी श्रीमती सोनिया शर्मा जो कमालपुर स्कूल में हिंदी शिक्षिका हैं, ने अपनी शादी की सालगिरह जेएसएस आशा किरण स्पेशल स्कूल जहानखेला में विशेष बच्चों और स्टाफ के साथ मनाई, इस परिवार की ओर से इस समय स्कूल को 11 हजार रुपए का चेक भी भेंट किया गया। प्रिंसीपल एव उनकी पत्नी द्वारा बच्चों को मिठाइयाँ वितरित की गईं और कहा गया कि इन बच्चों के साथ जीवन की खुशियाँ बाँटने से मन को शांति मिलती है। इस मौके पर हास्टल आसरा कमेटी के चेयरमैन कर्नल गुरमीत सिंह ने कहा कि करण शर्मा और उनके परिवार का विशेष बच्चों के साथ अपने जीवन की हर खुशी साझा करना परिवार की अच्छी भावनाओं को दर्शाता है। इस मौके पर सचिव हरबंस सिंह, राम आसरा, कोर्स कोआर्डिनेटर बरिंदर कुमार, लोकेश शर्मा, प्रिंसिपल शैली शर्मा और स्कूल का पूरा स्टाफ मौजूद रहा।
कैप्शन-विशेष बच्चों के साथ पति-पत्नी और स्कूल स्टाफ।