होशियारपुर ()। श्री हिन्दू गौरक्षिणी सभा द्वारा विश्वनाथ बंटी ओहरी को सभा का प्रधान बनाए जाने के उपलक्ष्य में ओहरी सभा होशियारपुर की तरफ से उन्हें सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रधान सुमित ओहरी ने कहा कि ओहरी बिरादरी के लिए यह गर्व एवं मान का विषय है कि विश्वनाथ बंटी को गऊशाला की सेवा का अवसर प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि समस्त सनातनियों को गऊ, गरीप एवं जरुरतमंदों की सेवा करनी चाहिए और हमारे शास्त्र भी हमें यह शिक्षा देते हैं। इस दौरान श्री बंटी के साथ विष्णु दिगंवर सूद, ज्योति कालिया व जतिंदर को भी सम्मानित किया गया। समारोह में अश्वनी ओहरी, राजेश ओहरी, अशोक ओहरी, तेजिंदर ओहरी, यशपाल ओहरी, तरसेम ओहरी, संजीव ओहरी, नीटा ओहरी, मिंटा ओहरी, निशा ओहरी, बिट्टू ओहरी, भुवनेश बब्बू ओहरी, डब्बू ओहरी, राहुल ओहरी, नीरज ओहरी, चिराग ओहरी, रजत ओहरी, तुषार ओहरी, संयम ओहरी, सुमित ओहरी, कपिल ओहरी, देव ओहरी, नन्नू ओहरी, नितिन ओहरी, मिंटू गुप्ता व अन्य गणमान्य मौजूद थे।