होशियारपुर, 2 मई, सरकारी कन्या हाई स्कूल नई अबादी होशियारपुर का सैशन 2023-24 का दसवीं तथा आठवीं कक्षा का परिणाम शानदार रहा दसवीं कक्षा की पूजा ने पहला, माधुरी ने दूसरा तथा नंदनी ने तीसरा स्थान हासिल किया। इसी प्रकार आठवीं कक्षा में शीतल कौर ने पहला स्थान, मुस्कान ने दूसरा तथा रेखा ने तीसरा स्थान हासिल किया। स्कूल की मुख्याधियापिका श्रीमती दीप्ती ने बताया कि बहुत से विद्यार्थी अच्छे अंक ले कर उत्तीर्ण हुए हैं। इस अवसर पर उन्होने विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों तथा समूह स्टाफ को मुबारकबाद दी।