होशियारपुर राणा हाकी अकादमी की तरफ से रेलवे मंडी खेल मैदान में हाकी लीग करवाई जा रही है। जिसके पहले मैच में शहरी कांग्रेस अध्यक्ष नवप्रीत रैहल ने विशेष तौर से पहुंचकर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी रुची लेने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि राणा हाकी अकादमी के चेयरमैन रणजीत सिंह राणा ने होशियारपुर में हाकी को पुनः सजीव कर दिया है तथा इसके लिए उनकी सारी टीम बधाई की पात्र है। इस मौके पर रैहल ने बच्चों को रिफ्रैशमैंट के लिए सहयोग राशि भी भेंट की। इस दौरान रणजीत राणा ने नवप्रीत रैहल का खेल मैदान में आने पर स्वागत करते हुए धन्यवाद किया।