
होशियारपुर जिला कांग्रेस की कार्यप्रणाली में तेजी लाने के लिए पार्टी कमांड को चाहिए कि वह किसी एसे नेता को जिला इंचार्ज नियुक्त किया जाए, जो सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को एकमंच पर लाकर साथ लेकर चलने में सक्षम हो। यह मांग शहरी कांग्रेस अध्यक्ष रमेश डडवाल, देहाती प्रधान बलविंदर भट्टी, पार्षद गुरमीत सिद्धू, रजनी डडवाल, आशा दत्ता, बलविंदर कौर, सुनीता देवी, नवाब पहलवान, जगीर सिंह, रविंदर दत्ता व हैप्पी ने एक बैठक दौरान पार्टी हाईकमांड से की। इस मौके पर कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि पार्टी द्वारा लोकसभा हलके के लिए उम्मीदवार की घोषणा कर दी गई है तथा जिला ईकाई कांग्रेसियों को एकजुटता से चलाने में पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है, जिसके चलते कर्मठ कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं के हौंसले पस्त हो रहे हैं। इसलिए पार्टी हाईकमांड को चाहिए कि वह पार्टी की मजबूती एवं लोकसभा चुनाव में जीत के उद्देश्य को मुख्य रखते हुए जिला इंचार्ज नियुक्त करे। उन्होंने कहा कि समस्त कांग्रेसी उम्मीदवार का साथ देने के लिए तैयार-बर-तैयार बैठे हैं तथा इस समय एक एसे नेता की जरुरत है जो सभी में जोश भर सके। इसलिए उनकी इस मांग पर तुरंत गौर करते हुए जिला इंचार्ज की नियुक्ति को सुनिश्चित बनाया जाए तथा वर्तमान समय में कांग्रेसी नेता विश्वनाथ बंटी से अच्छा लीडर कोई नहीं हो सकता।