होशियारपुर (26-04-2024), श्रीमति कोमल मित्तल आई.ए.एस माननीय डिप्टी कमिशनर-कम-चेयरपर्सन ज़िला नशा मुक्ति पुनर्वास सोसायटी होशियारपुर तथा डॉ. हरबंस कौर डिप्टी मेडिकल कमिशनर-कम-मैंबर सचिव जी के दिशा निर्देशानुसार सरकारी सीनियर सैकंडरी स्मार्ट स्कूल जियाण, चब्बेवाल ज़िला होशियारपुर में वाईस प्रिंसीपल रविन्दर कौर के योग्य नेतृत्व में स्माईल अभियान के अंतर्गत नशाखोरी के बुरे प्रभावों तथा इसके ईलाज सम्बन्धरी जागरूकता सैमीनार, काऊंसलिंग तथा गाईडनैंस सैशन लगाया गया। जिसमें प्रशांत आदिया काऊंसलर ज़िला नशा मुक्ति पुनर्वास केन्द्र होशियारपुर से मुख्य वक्ता के तौर पर उपस्थित हुये। इस अवसर पर काऊंसलर ने कहा कि मिशन स्माईल अभियान का मुख्य उद्देश्य सार्वजनिक स्थानों पर आम जनता को नशाखोरी के बुरे प्रभाव, नशाखोरी के कारण तथा सेहत तथा परिवार भलाई विभाग पंजाब सरकार की ओर से नशाखोरी के मुफ्त ईलाज सम्बन्धी जागरूक करना है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों तथा परिवारों के चेहरों पर मुस्कान लाना है। जो व्यक्ति स्वै-इच्छा के साथ नशों में से निकलकर अपनी ज़िन्दगी सुधारना चाहता है उसकी इस अभियान के तहत सहायता की जायेगी तांकि नशों से ग्रस्त व्यक्ति के परिवार के चेहरों पर स्माईल (मुस्कान) तथा उम्मीद की किरण देखने को मिल सके। नशों से ग्रस्त व्यक्ति को सहयोग की ज़रूरत है। हमें सबको मिलकर उनको नशों से मुक्त करने में सहयोग करना चाहिए। उनको नज़दीक के सरकारी नशा मुक्ति केन्द्र में दाखिल करवाने में सहयोग करना चाहिए। इस अवसर पर वाईस प्रिंसीपल रविन्दर कौर तथा लैक्चरार पंजाबी रणजीत सिंह ने कहा कि यह एक सराहनीय प्रयास है।
इस अवसर पर लैकचरार रणजीत सिंह, अमरजीत कौर, रेशम लाल, स्वर्ण कौर, बलविन्दर, सोनी, सीमा रानी, पूनम, सुनीता रानी, हरिन्दरजीत कौर आदि तथा विद्यार्थी उपस्थित थे।