होशियारपुर। आर्य समाज मार्ग पर स्थित इंडियन बैंक की तरफ से चौधरी बलबीर सिंह पब्लिक स्कूल में बच्चों के लिए वाटर कूलर भेंट किया गया। इस मौके पर शाखा प्रबंधक धिरेन्द्र कुमार ने कहा कि इंडियन बैंक द्वारा समय-समय पर समाज सेवी प्रकल्प चलाए जाते हैं तथा गर्मी के मौसम को देखते हुए बच्चों की सहूलत के लिए वाटर कूलर स्कूल में लगवाया गया है। इस मौके पर स्कूल के प्रिंसिपल आसापुर सिंह ने बैंक अधिकारियों का इस नेक कार्य के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि कूलर लगने से बच्चों को निश्चित तौर पर लाभ मिलेगा। इस दौरान उन्होंने स्कूल प्रबंधकों की तरफ से भी बैंक मैनेजर व उच्चाधिकारियों का आभार व्यक्त किया।