कड़ी मेहनत और शिक्षा ही सफलता का मंत्र-परमजीत सचदेवा


होशियारपुर। श्री हनुमत इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल गुराया के 11वीं और 12वीं कक्षा के कामर्स के छात्रों ने बुलावाड़ी स्थित सचदेवा स्टॉक्स के मुखय कार्यालय का दौरा किया और इस समय छात्रों के साथ डिंपल बगगा हेड कामर्स विभाग, स्नेहा पीजीटी कामर्स, ज्योति शर्मा पीजीटी अर्थशास्त्र भी मौजूद थे। स्कूल के इन विद्यार्थियों ने शेयर बाजार से जुड़ी बारीकियों के बारे में जानकारी हासिल की और इस समय शिवांजलि शर्मा आपरेशन हेड और अमनदीप कौर रिलेशनशिप मैनेजर ने विद्यार्थियों को बाजार से जुड़ी जानकारी दी। इस अवसर पर परमजीत सिंह सचदेवा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा प्राप्त करके आप जीवन में हर मुकाम हासिल कर सकते हैं, इसलिए आपको कड़ी मेहनत के साथ आगे बढऩा चाहिए। उन्होंने कहा कि शेयर बाजार में विकास की काफी संभावनाएं हैं, लेकिन इस क्षेत्र में भी शिक्षा ही आपको मंजिल तक पहुंचाती है।
कैप्शन-छात्रों के साथ स्टाफ व परमजीत सिंह सचदेवा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *