सहयोग सोसायटी मानव सेवी कार्यों में सदैव तत्परः एडवोकेट राकेश मरवाहा


होशियारपुर समाज कल्याण एवं महिला सशक्तिकरण के लिए कार्यरत संस्था सहयोग की तरफ से कुष्ट आश्रम, आदमवाल रोड में मैडीकल सहायता हेतु दवाईयां व अन्य सामग्री भेंट की गई। सहयोग के अध्यक्ष संदीप सोनी की इच्छानुसार किए गए इस प्रयास संबंधी जानकारी देते हुए नगर सुधार ट्रस्ट के पूर्व चेयरमैन एडवोकेट राकेश मरवाहा ने बताया कि सहयोग सोसायटी ने खेलों तथा महिला सशक्तिकरण के साथ-साथ समाज कल्याण के कार्यों में भी अपना योगदान डालना शुरु किया है, जिसके तहत कुष्ट आश्रम में रह रहे परिवारों को मैडीकल सहायता मुहैया करवाई गई है। उन्होंने कहा कि मानवता की सेवा सबसे उत्तम सेवा है तथा सहयोग सोसायटी हमेशा ही इसमें अग्रणीय होकर कार्य करती है। एडवोकेट मरवाहा ने बताया कि अध्यक्ष संदीप सोनी की तरफ से समय-समय पर समाज कल्याण हेतु विभिन्न कार्य किए जा रहे हैं, जोकि अति सराहनीय हैं। इस दौरान प्रिं. राममूर्ति शर्मा ने कहा कि सोसायटी भविष्य में भी मानव सेवी कार्य करती रहेगी और बच्चों एवं युवाओं को खेलों प्रति प्रोत्साहित करने हेतु और भी कदम उठाए जाएंगे। इस अवसर पर कुष्ट आश्रम के प्रबंधकों ने सोसायटी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर प्रिं. राम मूर्ति शर्मा, कुंदन सिंह कालकट, कविता गुप्ता, कंचन जोशी, भूपिंदर सिंह, लवलेश मिड्डा आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *