होशियारपुर शहीद भगत सिंह वेलफेयर सोसायटी होशियारपुर द्वारा सोसायटी अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय क्रिकेटर कुलदीप धामी के नेतृत्व में एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामैंट का आयोजन किया जा रहा है। अध्यक्ष धामी ने जानकारी देते हुए बताया कि 19वां वार्षिक कंवरजीत सिंह कमल मैमोरियल एक दिवसीय ग्राम एवं वार्ड स्तरीय 1 आउटडोर क्रिकेट टूर्नामेंट रविवार 28 अप्रैल को खालसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पूरहीरां (कीर्ति नगर) की ग्राउंड में आयोजित किया जा रहा है। इस टूर्नामेंट में जिले की टॉप 16 टीमें भाग ले रही हैं। यह टूर्नामेंट सिर्फ 1 दिन के लिए आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विजेता टीम को 11,000 रुपये का नकद पुरस्कार और उपविजेता को 5100 रुपये और ट्रॉफी से सम्मानित किया जाएगा। सोसायटी के अध्यक्ष ने खिलाड़ियों से इस टूर्नामेंट में बढ़चढ़ कर भाग लेने की अपील की। इस मौके पर मुनीश पाल, दलजीत सिंह, गुरविंदर सैनी, विकास कुमार, अमरजीत सिंह, प्रदीप कुमार, जसप्रीत सिंह, नरेश कुमार आदि मौजूद रहे।