श्री राम चरित मानस से जुड़कर धर्म एवं मानव सेवी कार्यों में दें अहम योगदानः हरीश सैनी

-श्री राम नवमी महोत्सव संपन्न होने पर श्री राम भवन में हवन एवं भंडारा आयोजित


होशियारपुर श्री राम चरित मानस प्रचार मंडल की तरफ से स्वामी श्री श्री 1008 प्रकाशानंद जी सरस्वती महाराज के सानिध्य में करवाई गई श्री राम कथा के विश्रामित होने के उपलक्ष्य में हवन यज्ञ किया गया। इस मौके पर पंडित श्रीराम शास्त्री, शिवम शास्त्री एवं शिवम शर्मा द्वारा हवन पूर्ण करवाया गया तथा मुख्य यजमान के तौर पर सुनील प्रिय, उनकी पत्नी सुमन प्रिय व पुत्र सलील प्रिय ने आहुति डालीं। हवन के उपरांत मधुर संकीर्तन किया गया और श्री हनुमान चालीसा के पाठ उपरांत ब्रह्मभोज एवं भंडारा आयोजित किया गया। इस मौके पर प्रधान हरीश सैनी ने महोत्सव में सहयोग के लिए सभी का आभार प्रकट किया और धर्मप्रेमियों से आह्वान किया कि वह मंडल के साथ जुड़ें ताकि मंडल धर्म एवं सामाजिक कार्य निरंतर करता रहे। इस दौरान पार्षद लवकेश ओहरी, मीना शर्मा, नंबरदार रघुवीर बंटी, ऑकुर यादविंदर, कृष्ण गोपाल आनंद, भारत भूषण वर्मा, रमन वर्मा, अशेवनी छोटा, आशू शर्मा, डा. सलेश कुमार, जगप्रीत सैनी, अशोक कपूर आदि ने भी विशेष तौर से पहुंचकर हाजिरी लगवाई और आरती पूजन किया। इस अवसर पर अश्वनी चोपड़ा, सुरेन्द्र ओहरी, मोहिंदरपाल गुप्ता, रमन वर्मा, मास्टर निहाल चंद, जेके शर्मा, एसपी गौतम, तिलक राज शर्मा, बलदेव सिंह, राजेश तनेजा, नरोत्तम शर्मा, शाम लाल मलिक, सुरजीत सोनी, राजीव सोनी, अमरजीत सिंह पींका, रवि कटारिया, सुरेन्द्र लक्की, विपिन गुप्ता, मींटू मेहंदीरत्ता, प्रवीन शर्मा, मोहित शर्मा आदि मंडल के सदस्य उपस्थितत थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *