होशियारपुर भगवान महावीर जयंती की बधाई देते हुए नगर सुधार ट्रस्ट के पूर्व चेयरमैन एडवोकेट राकेश मरवाहा ने कहा कि भगवान द्वारा दिए गए अहिंसा परमोधर्म के संदेश को आज जीवन में धारण करने की जरुरत है। उन्होंने कहा कि आज हमारे देश का जैन समाज देश की तरक्की एवं समाज सेवी कार्यों में सराहनीय योगदान डाल रहा है, जो समस्त भारतीयों के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि इस दिन को सभी को परंपरा अनुसार मिलजुल कर मनाना चाहिए। इस अवसर पर पार्षद एडवोकेट लवकेश ओहरी व पुनीत शर्मा भी मौजूद थे।