होशियारपुर। जेएसएस आशा किरण स्पेशल स्कूल जहानखेला में गुरु नानक कालेज आफ एजुकेशन डल्लेवाल के 196 विद्यार्थियों ने दौरा किया और इस समय डा. मंजू ठाकुर, प्रोफेसर प्रिया, प्रोफेसर नीतू और प्रोफेसर अजय कुमार विशेष रूप से उपस्थित थे, कालेज के छात्र जो डी.एड., बी.एड. और एम.एड. कर रहे है ने विशेष बच्चों की दैनिक गतिविधियों के बारे में जानकारी प्राप्त की, इस अवसर पर कालेज के चेयरमैन ने 5000 रुपए की राशि स्कूल को दान दी। इस अवसर पर विद्यालय की प्रिंसीपल श्रीमती शैली शर्मा ने महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को विद्यालय की गतिविधियों एवं विशेष शिक्षा तकनीकों की जानकारी दी। इस अवसर पर डा. मंजू ठाकुर ने आशादीप वेलफेयर सोसाइटी के कार्यकारिणी सदस्यों और स्टाफ का धन्यवाद किया। इस मौके पर राम आसरा, कोर्स कोआर्डिनेटर बरिंदर कुमार, वाइस प्रिंसिपल इंदु बाला, मिस अंजना समेत स्टाफ सदस्य और विद्यार्थी मौजूद रहे।
कैप्शन-कालेज विद्यार्थियों के साथ स्कूल स्टाफ व विशेष बच्चे।