होशियारपुर श्री गोबिंद गोधाम गौशाला, आदमवाल रोड में 12 से 18 अप्रैल तक श्री मद्भागवत कथामृत का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें साध्वी सुश्री गौरी भारती जी (दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान) कथा रसपान करवाएंगी। इस संबंधी जानकारी देते हुए नगर सुधार ट्रस्ट के पूर्व चेयरमैन एडवोकेट राकेश मरवाहा ने बताया कि कथा सायं 5 से रात्रि 9 बजे तक होगी तथा इस उपरांत प्रसाद रुपी भंडारा लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि कथा की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं तथा इस संबंधी निमंत्रण पत्र भी जारी किया गया है। उन्होंने नगर निवासियों से अपील की कि वह तय समयानुसार कथा में पहुंचकर लाभ लें। इस मौके पर हरीश शर्मा, प्रवीण मनकोटिया, राम यादव, कृष्ण देव महेन्द्रू, करुण शर्मा, बावा सैनी, हनीश गुप्ता, रोबिन, विनोद कुमार, पंडित प्रियव्रत, रिंकू, सुमन शर्मा, सोनिया शर्मा, मनीषा शर्मा व निखिल पंडित आदि मौजूद थे।