समस्त राजपूत सभाओं को एकमंच पर लाने के लिए किए जा रहे हैं पुनः मिलन समारोहः ठाकुर सरजीवन सिंह

-राजपूत सभा होशियारपुर एवं दसूहा का पुनः मिलन समारोह का हुआ आयोजन
होशियारपुर ()। राजपूत सभा होशियारपुर के प्रधान ठाकुर सरजीवन सिंह की अध्यक्षता में सभा के पदाधिकारियों ने राजपूत सभा दसूहा के पदाधिकारियों से शिष्टाचार भेंट की। इस मौके पर प्रधान ठाकुर सरजीवन सिंह ने बताया कि राजपूत बरादरी समाज में एक बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है लेकिन आजकल सभी सभाओं का आपसी तालमेल न के बराबर है। हम सभी को एकजुट होने की जरूरत को ध्यान में रखते हुए इस पुनः मिलन के कार्यक्रम को आयोजित किया गया है। जिसका राजपूत सभा दसूहा के प्रधान कमान्डेंट सतनाम सिंह, मुख्य सचिव इंजीनियर विजय सिंह सहित सभी सदस्यों ने एक मत मे समर्थन किया गया। जिसके लिए सभा उनकी आभारी रहेगी। 

इस मौके पर  मुख्य सचिव कैप्टन डा. सुभाष डडवाल ने बताया कि राजपूत हमेशा ही देश की एकता और अखंडता एवं महिलाओं की सुरक्षा और इससे भी ज्यादा अपने शोर्य और वीरता के लिए जाने जाते हैं। इतिहास इसका गवाह है। इसलिए हमे अपने इतिहास का स्मरण करते हुए एकजुट होकर अपने हितों की रक्षा करते हुए कर्तव्यों का पालन करना चाहिए।

इस मौके पर राजपूत सभा होशियारपुर के फाउंडर मेंबर्स ठाकुर भाग सिंह, ठाकुर नेत्र चंद चंदेल, ठाकुर गोपाल सिंह डोगरा, राजपूत सभा सफदरपुर के मुख्य सचिव कैप्टन भान सिंह, ठाकुर दीपक मन्हास और ठाकुर राय सिंह राजू, ठाकुर महेश जसवाल, ठाकुर राजिंदर राणा, इंस्पेक्टर संदीप सिंह साहित अनेक सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *