होशियारपुर खत्री महासभा पंजाब की तरफ से पवन मेहता को होशियारपुर का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। इस संबंधी सभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष व पूर्व पार्षद सुदर्शन धीर ने प्रदेश अध्यक्ष विजय धीर की तरफ से उन्हें नियुक्ति पत्र भेंट किया। इस मौके पर श्री धीर ने कहा कि खत्री सभा जल्द ही और नियुक्तियां करेगी तथा सभा का कार्य खत्री परिवारों की भलाई एवं एकजुटता के लिए है। श्री धीर ने कहा कि उन्हें शा है कि पवन कुमार उन्हें सौंपी गई जिम्मेदारी को मेहनत से निभाएंगे। इस दौरान पवन कुमार ने विजय धीर व सुदर्शन धीर का धयन्वाद करते हुए महासभा की मजबूती के लिए कार्य करने का आश्वासन दिया।