हर भारतीय शहीदों की बदौलत ही आजाद भारत में रहने का मान महसूस कर रहा हैः कुलदीप धामी

होशियारपुर शहीद भगत सिंह वैल्फेय़र सोसायिटी की तरफ से प्रधान व पूर्व राष्ट्रीय किक्रेटर कुलदीप धामी की अगवाई में सोसायटी की तरफ से शहीद-ए-आजम भगत सिंह, शहीद राजगुरू एवं शहीद सुखदेव के शहीदी दिवस पर उन्हें श्रद्धासुमन भेंट किए गए। इस मौके पर श्री धामी ने नौजवानों को शहीदों के मार्ग पर चलने पर प्रेरित किया व कहा कि शहीदों की कुर्बानियों की बदौलत ही आजाद हिन्दुस्तान के वासी होने का मान महसूस कर रहे हैं। श्री धामी ने कहा कि हम और हमारी पीढ़ियां इन महान शहीदों का ऋण कभी भी नहीं उतार सकती, जिन्होंने देश की आजादी के लिए फांसी के फंदे को खुशी-खुशी चूमा था। इस मौके पर मनीष पाल, गुरविंदर सैनी, उमेश गुप्ता, मुनीश जोशी, हरमेश लाल, राज कुमार, सुशील पंडित, मुकेश कुमार, काली चरण, दक्ष शर्मा, सुनील कुमार, अमरजीत सिंह, जोरा सिंह, नीतिश शर्मा आदि उपस्थित थे।

कैप्शन: श्रद्धासुमन करते हुए सोसायिटी प्रधान कुलदीप धामी, मुनीश पाल, गुरविंदर सैनी व अन्य।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *