होशियारपुर शहीदों ने भारत की आजादी के लिए अपनी सर्वस्व न्यौछावर किया ताकि हम भारतवासी आजादी की सांस ले सके। उक्त विचार नगर सुधार ट्रस्ट के पूर्व चेयरमैन एडवोकेट राकेश मरवाहा ने शहीद-ए-आजम भगत सिंह, राजगुरू एवं सुखदेव के शहीदी दिवस पर उन्हें श्रद्धासुमन भेंट करते हुए व्यक्त किए। श्री मरवाहा ने कहा कि हमारी पीढ़ियां उन शहीदों का ऋण कभी भी नहीं उतार सकतीं, जिन्होंने देश की आजादी के लिए फांसी के फंदों को चूमा परन्तु आज देश में फैला भ्रष्टाचार, अराजकता तथा बदलाखोरी की राजनीति ने यह सिद्ध कर दिया है कि आज देश के राजनीतिक दल इन शहीदों की शहादत को भूलकर तथा इन शहीदों के नाम पर सत्ता सुख भोग रहे हैं। इस मौके पर पार्षद लवकेश ओहरी ने कहा कि हमारी पीढियों को इन शहीदों की शहादत के प्रति जगाना ही इन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस अवसर पर पार्षद लवकेश ओहरी एडवोकेट, शहरी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष मुकेश डावर, सौरभ जैन, लक्की मरवाहा, नरेश सोनू, नवदीप ओहरी, अनिल मठारू, पुनीत शर्मा, महिन्द्रपाल पथरिया, साहित शर्मा, रिक्की मरवाहा, परमजीत वावा, गगनदीप चौधरी, कपिल गोस्वामी, अमन बग्गा, वंश मरवाहा, विवेक गोस्वामी, परमजीत सिंह व अन्य उपस्थित थे।