होशियारपुर क्षत्रिय करणी सेना पंजाब की तरफ से बीसी आयोग के नवनियुक्त चेयरमैन संदीप सैनी का सम्मान किया गया। इस मौक पर पंजाब अध्यक्ष लक्की ठाकुर ने श्री सैनी को बधाई देते हुए कहा कि संदीप सैनी होशियारपुर जिले की शान हैं और इन्होंने पार्टी के साथ-साथ समाज के समस्त वर्गों की मन से सेवा की है और कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि संदीप सैनी को यह पदभार सौंपकर सरकार ने होशियारपुर वासियों की चिरलंबित मांग को पूरा किया है कि संदीप सैनी को संवैधानिक पद पर आसीन किया जाए। लक्की ठाकुर ने कहा कि बीसी आयोग के चेयरमैन के तौर पर श्री सैनी अपनी सेवाओं से समाज के बीसी वर्ग के साथ-साथ समस्त वर्गों की भलाई के लिए कार्य करेंगे। इस दौरान श्री सैनी ने करणी सेना व लक्की ठाकुर का धन्यवाद करते हुए कहा कि सरकार ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है उसे वह पूरी मेहनत से निभाएंगे और होशियारपुर वासियों द्वारा दिए जा रहे प्यार एवं सहयोग के लिए वह सदैव सभी के ऋणि रहेंगे। इस मौके पर राजेश चावला, राकेश चावला, कुलवीर, जग्गू रसूलपुर, बलविंदर बिल्ला, आशू चावला, मिठू चावला, मोनू चावला, संदीप शर्मा, नरेश चावला, रमनजीत रम्मी, कमल, जतिन, गोपी, दिनेश शर्मा, कुलवीर, आरियन, विनोद चावला सहित अन्य गणमान्य सदस्य मौजूद थे।