कैबिनेट मंत्री जिंपा के प्रयासों से होशियारपुर से मथुरा रोजाना बस सर्विस 16 मार्च से शुरु


कैबिनेट मंत्री ब्रम शंकर जिंपा के प्रयासों से होशियारपुर वासियों की चिर लंबित मांग पूरी हो गई है। होशियारपुर वासियों की ओर से पिछले लंबे समय से पंजाब सरकार से मांग की जा रही थी कि होशियारपुर से मथुरा-वृंदावन के लिए पक्के तौर पर बस सर्विस चलाए जाए, ताकि इलाके के लोगों को इन धार्मिक स्थानों के दर्शनों की सुविधा मिल सके। इस मांग को मुख्य रखते हुए कैबिनेट मंत्री ब्रम शंकर जिंपा 16 मार्च को सुबह 8 बजे होशियारपुर बस स्टैंड से होशियारपुर-मथुरा बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

कैबिनेट मंत्री ने बताया कि आने वाले समय में उत्तर प्रदेश सरकार से तालमेल कर यह बस वृंदावन तक चलाने की योजना पर पंजाब सरकार कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि पंजाब रोडवेज की यह बस रोजाना होशियारपुर से सुबह 06:02 बजे रवाना होकर 07:02 बजे जालंधर, 09:24 बजे लुधियाना से होते हुए शाम 07:30 बजे मथुरा पहुंचेगी और अगले दिन वापसी मथुरा से सुबह 05:10 बजे से होगी और होशियारपुर शाम 06:00 बजे पहुंचेगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *