आज नगर निगम होशियारपुर में एक विशेष मीटिंग प्रधान सफाई मज़दूर फैडरेशन राजा हंस तथा प्रधान आऊटसोर्स मज़दूर फैडरेशन कमल भट्टी की अध्यक्षता में की गई जिसमें नगर निगम मोगा में पिछले कुछ समय हाउस की एक मीटिंग की गई जिसमें उन्होने बहुत लम्बे समय तकरीबन 15-20 साल से जो आऊटसोर्स (बेलदार) कर्मचारी जो काम कर रहे थे उनको इनसोर्स करने का मत्ता डालकर सरकार से प्रवानगी लेकर उनको इनसोर्स कर दिया गया है।
हंस /भट्टी ने बताया है कि आज दिनांक 21-12-2023 नगर निगम मेयर तथा कमिशनर को मांग की है कि आने वाले हाऊस की मीटिंग इन सभी आऊटसोर्स मुलाज़मों का मत्ता डालकर इनको इनसोर्स किया जाये जिसमें नगर निगम होशियारपुर में भी सभी ब्रांचो जैसे डाटा ऐंटरी आप्रेटर, ड्राईवर, हैल्पर, फायर मैन, वाटर सप्लाई मेंटीनैंस, माली, बेलदार, स्ट्रीट लाई इलैक्ट्रीशियन, सेवादार, नाईट शैल्टर, शिवपुरी में ट्यूबैल आप्रेटर जो काम कर रहे हैं जिनको करीब 20-25 से आऊटसोर्स ठेका प्रणाली पर काम कर रहे हैं उनको मोगा की तर्ज पर इनसोर्स किया जाये। जब तक इन मुलाज़मों को इनसोर्स नही किया जाता तब तक इनको चंडीगढ़ का डी.सी. रेट 18,000 रूपए दिया जाये ताकि मंहगाई को देखते हुये इनका घर का गुज़ारा आसानी से चल सके। इस अवसर पर राजिन्दर कुमार सुपरवाईज़र, अरूण कुमार सुपरवाईज़र, धरमिन्दर कुमार सुपरवाईज़र, अशवनी कुमार तथा सभी ब्रांचों के प्रधान एवं यूनियन के कार्यकर्ता मौजूद थे।