डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने बताया कि होशियारपुर शहर में पहली बार नौजवानों के उज्ज्वल भविष्य को देखते हुए आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, मोबाइल एंड वैब डेवलेपमेंट के कोर्स करवाए जा रहे हैं। यह कोर्स लैमरिन टैक यूनिवर्सिटी पंजाब व आई.बी.एम के नेतृत्व में मल्टी स्किल डेवलेपमेंट सैंटर होशियारपुर में नि:शुल्क करवाए जाएंगे।
डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि देश विदेश में इंडस्ट्री में इन कोर्सों में ट्रेंड नौजवानों की अधिक बढ़ रही जरुरत को देखते हुए यह कोर्स शुरु किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिन विद्यार्थियों ने बी. टैक (सी.एस), बी. टैक (आई.टी), बी.सी.ए, एम.सी.ए, एम.एस.सी (आई.टी) की है, वे इस कोर्स के लिए अपनी रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए 15 दिसंबर सुबह 11 बजे एम.एस.डी.सी बिल्ंिडग, सरकारी आई.टी.आई कांप्लेक्स, जालंधर रोड होशियारपुर में रजिस्ट्रेशन कैंप लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस कैंप में आई.बी.एम व वैब डेवलेपमेंट के एक्सपर्ट बुलाए जा रहे हैं जो कि विद्यार्थियों को इन कोर्सों के बारे में अधिक जानकारी देंगे।