
जिला बाल विकास अधिकारी डा. हरप्रीत कौर ने बताया कि थाना सदर पुलिस को 25 अक्टूबर 2023 को होशियारपुर में एक लावारिस हालत में एक बच्चा(लडक़ा) मिला, जिसकी आयु करीब 12 वर्ष है और उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं लग रही है। उन्होंने बताया कि बच्चे का रंग गेहूंआ, कद 4 फुट 7 ईंच, बाएं बाजू पर तिल का निशान, भूरे रंग की टी शर्ट पहनी हुई है और बच्चा अपने बारे में कुछ भी नहीं बता पा रहा है।
जिला बाल विकास अधिकारी ने बताया कि बाल भलाई कमेटी होशियारपुर की ओर से इस बच्चे की सुरक्षा व संभाल के लिए संस्था चिल्ड्रन होम फॉर ब्वायज होशियारपुर में दाखिल करवाया गया है। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी व्यक्ति को इस बच्चे के बारे में कोई जानकारी हो तो वह उन्हें (जिला बाल सुरक्षा अधिकारी) या चेयरपर्सन बाल भलाई कमेटी होशियारपुर राम कालोनी कैंप, चंडीगढ़ के फोन नंबर 98035-87761, 01882- 291839 पर संपर्क कर सकता है।