कैबिनेट मंत्री ब्रम शंकर जिंपा ने कहा कि मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में प्रदेश में तेजी से विकास कार्य चल रहे हैं और जहां-जहां भी कमी नजर आ रही है, उसे दूर किया जा रहा है। वे वार्ड नंबर 23 में 2.71 लाख रुपए की लागत से बनने वाली सडक़ के निर्माण कार्य की शुरुआत के दौरान इलाका निवासियों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उनके साथ मेयर सुरिंदर कुमार, सहायक कमिश्नर नगर निगम संदीप तिवाड़ी, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीन सैनी भी मौजूद थे।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि डगाना रोड से टिब्बा साहिब को जाने वाली इस सडक़ से वार्ड नंबर 23 व वार्ड नंबर 25 दोनों को ही लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही इस सडक़ का निर्माण करवा दिया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सडक़ निर्माण कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। इस मौके पर पार्षद मनमीत कौर, हरमंगत सिंह, सतवंत सिंह सियाण व अन्य गणमान्य भी मौजूद थे।