
होशियारपुर (27 जून) मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर भाजपा द्वारा देशव्यापी महा संपर्क अभियान की शुरुआत श्री सोम प्रकाश सांसद व कैबिनेट मंत्री ने गत दिवस अपने लोकसभा हलके होशियारपुर में की इसी अवसर पर उन्होंने सूद भवन पहुंच कर सूद सभा के अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों से बातचीत करते हुए मोदी सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताते हुए कहा कि भ्रष्टाचार में गले तक डूबी हुई पिछली कांग्रेस की सरकार की गलत नीतियों में बड़ा बदलाव करके मोदी सरकार ने देश संभाला था। आज 9 वर्ष बाद जनता अपने फैसले पर प्रसन्न है. क्योंकि मौजूदा सरकार द्वारा भ्रष्टाचार को खत्म करके सेवा समर्पण व गरीब कल्याण को सामने रखकर जनता की भलाई तथा विकास के लिए अभूतपूर्व काम किया गया हैं । मोदी सरकार के 9 साल बेमिसाल हैं। इस दौरान गरीबों के लिए बहुत ही लाभकारी योजनाएं लाने के साथ-साथ देश की सुरक्षा व अखंडता को भी मजबूती मिली तथा भारत को विश्व पटल पर एक मजबूत तथा समृद्ध राष्ट्र के तौर पर स्थापित किया। इसके अतिरिक्त श्री सोम प्रकाश ने प्रसिद्ध समाज सेवक व व्यवसायी श्री रोहतंश जैन के शोरूम पर पहुंचकर व्यापारियों व डॉक्टरों को संबोधित करके बताया कि किस प्रकार मोदी सरकार के कार्यकाल में व्यापार व उद्योग के रास्ते खुले हैं। उनके साथ पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद, जिला महामंत्री सुरेश भाटिया बिट्टू, जिला सचिव अश्विनी गैंद आदि भी उपस्थित थे ।